- Advertisement -
कुल्लू। जिला पुलिस ने अलग-अलग मामलों में दो लोगों को चरस (Charas) के साथ पकड़ा है। पहले मामले में वॉल्वो बस से एक विदेशी नागरिक को एक किलो 263 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक जिला पुलिस के तहत भुंतर थाने से एक टीम ने देर रात टीसीपी बजौरा में नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान कुल्लू से दिल्ली की ओर जा रही एक वॉल्वो बस को तलाशी के लिए रोका गया। इसमें सवार एक रशियन (Russian) पुलिस को देखकर घबराने लगा।
पुलिस ने शक के आधार पर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान उक्त विदेशी नागरिक के पास से पुलिस को एक किलो 263 ग्राम चरस बरामद हुई। चरस के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान 38 वर्षीय इंतेव वियाचेस्तव निवासी रशिया फेडरेशन के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू करी दी है।
वहीं, कुल्लू पुलिस के तहत जरी चौकी की टीम ने एक नेपाली (Nepali) को एक किलो 25 ग्राम चरस के साथ पकड़ा है। नेपाली मूल का ये नागरिक जरी की ओर से भुंतर की तरफ आ रहा था कि नाके पर आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने उसे पकड़ लिया और तलाशी लेने पर उसके पास से एक किलो 25 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी की पहचान 50 वर्षीय छतुम लामा निवासी गांव पुआ तहसील और थाना शोरोक आंचल करनाली नेपाल के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि दोनों मामलों को पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
फतेहपुर। एक युवक से 2.23 ग्राम चिट्टा पकड़ा गया है। बता दें कि पुलिस की टीम पुरानी पुलिस चौकी के समीप गश्त पर थी। अचानक एक युवक पुलिस को देखकर घबरा गया व भागने का प्रयास करने लगा। जिस पर पुलिस को शक हुआ व तलाशी लेने पर युवक के पास 2.23 ग्राम चिट्टा पाया गया।
बताया जा रहा है कि युवक दो माह के भीतर फतेहपुर पुलिस द्वारा दूसरी बार चिट्टे के साथ धरा गया है। डीएसपी ज्वाली एवं फतेहपुर ओंकार चंद ठाकुर ने जानकारी देते बताया है कि 2.23 ग्राम चिट्टे के साथ धरे युवक की पहचान अमित शर्मा निवासी भेरता के रूप में हुई है।
- Advertisement -