- Advertisement -
ऊना। जिला के विभिन्न उपमंडलों में शराब पीकर हुड़दंग मचाने पर पुलिस ने सात लोगों को हवालत की हवा खिलाई है। इनमें से तीन व्यक्ति अंब, दो गगरेट व दो हरोली के हैं। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार (arrest) कर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पहला मामला थाना अंब के तहत करलूही का है। जहां पर बीती रात अजय कुमार निवासी मुबारिकपुर व अरूण कुमार तलवाल व श्याम सुंदर निवासी मुबारिकपुर ने शराब पीकर खूब हुड़दंग मचाया। स्थानीय लोगों ने इन्हें समझाने का प्रयास किया, तो उनसे मारपीट शुरू कर दी। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।
दूसरा मामला गगरेट थाना के तहत जाड़ला कोयड़ी का है, जहां पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने के आरोप में जाड़ला कोयड़ी निवासी जगदीश राम को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार किया है। जगदीश राम ने शराब पीकर न केवल हुड़दंग मचाया, बल्कि स्थानीय लोगों से गाली-गलौज भी की। इसी थाने के तहत बडोह निवासी शाम लाल ने शराब पीकर खूब हुड़दंग मचाया। पुलिस ने शाम लाल को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, एक अन्य मामले में हरोली पुलिस ने भदसाली निवासी अंकुश कुमार को हुड़दंग मचाने पर गिरफ्तार किया। अंकुश ने घर में खूब हुड़दंग मचाया, जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच गिरफ्तार कर लिया। वहीं दुलैहड़ में भी हरोली पुलिस ने दविंद्र कुमार को शराब पीकर हुड़दंग मचाने पर गिरफ्तार किया है। एएसपी विनोद कुमार धीमान ने बताया कि पुलिस ने हुड़दंग मचाने पर सात लोगों को गिरफ्तार किया है।
हिमाचल अभी अभी Mobile App का नया वर्जन अपडेट करने के लिए इस link पर Click करें ….
- Advertisement -