-
Advertisement
Curfew के बीच किराने की दुकान में बेची जा रही थी शराब, Case दर्ज
पांवटा साहिब। कर्फ्यू और लॉकडाउन के बीच राजबन पुलिस (Rajban Police) ने एक दुकानदार के कब्जे से चार बोतल शराब और पांच बोतलें बीयर की बरामद की है। जानकारी के अनुसार राजबन पुलिस द्वारा राशन की दुकान पर छापेमारी के दौरान 2 बोतल अंग्रेजी शराब मार्का रॉयल स्टैग, 2 बोतल देसी शराब मार्का संतरा और 5 बोतल बियर की बरामद की। इसके बाद पुलिस ने दुकान के मालिक रामेश्वर सिंह निवासी गांव पवार पोस्ट ऑफिस जामना को हिरासत में लिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
राजबन पुलिस को सूचना मिली थी कि रामेश्वर अपनी किराने की दुकान में अवैध रूप से शराब (Illegal liquor) बेचने का धंधा करता है। इस पर राजबन चौकी प्रभारी रवि कुमार अपनी टीम के साथ दुकान पर पहुंचे। तलाशी के दौरान दुकान के अंदर से शराब की बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने मामले कि पुष्टि की है।