- Advertisement -
पांवटा साहिब। राजबन पुलिस ने सतौन में एक रेडीमेड दुकान से प्रतिबंधित कैप्सूल और चरस (Restricted capsules and charas) बरामद की है। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। आरोपी के पास से प्रतिबंधित 92 कैप्सूल और 27 ग्राम चरस बरामद हुई है।
राजबन पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की। पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने पर दुकान पर दबिश दी। तलाशी के दौरान पुलिस ने दुकानदार के कब्जे से नशीले एवं प्रतिबंधित स्पास्मो प्रोक्सीवान प्लस के 92 कैप्सूल पकड़े। यही नहीं दुकान (Shop) से पुलिस ने 27 ग्राम चरस भी बरामद की। इस पर पुलिस ने शिलाई के कोडगाए कमरऊ निवासी दीपचंद को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
- Advertisement -