-
Advertisement
ऊना: नकली दवा मामले के मुख्य आरोपी को पुलिस ने पंजाब से किया अरेस्ट
सुनैना जसवाल/ऊना। ऊना जिले के गांव बसोली (Village Basoli In Una) में नकली और प्रतिबंधित दवाइयों (Fake Medicines) की बरामदगी के मामले में पुलिस ने सोमवार देर रात मुख्य आरोपी (Main Accused) बलराम सिंह चौहान को गिरफ्तार कर लिया। बलराम सिंह कई दिनों से पुलिस को चकमा दे रहा था। पुलिस बलराम सिंह की पत्नी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी। पुलिस ने बलराम सिंह को पंजाब (Punjab) से गिरफ्तार किया है। उसे अब कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की कोशिश की जाएगी। पुलिस पूछताश में आरोपी से अहम खुलासे की उम्मीद है।
पत्नी न्यायिक हिरासत में
बलराम सिंह की पत्नी को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेजा हुआ है। आपको बता दें कि ऊना पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बसोली में बलराम सिंह के घर से नकली व प्रतिबंधित दवाईयों का जखीरा पकड़ा था। चताड़ा रोड़ पर स्थित बलराम सिंह की प्रॉपर्टी से जली हुई दवाईयां बरामद की गई थीं। छापेमारी (Police Raid) के दिन से फरार चल रहे बलराम सिंह की तलाश लगातार जारी रही। एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने कहा कि कोर्ट से आरोपी के लिए पुलिस रिमांड मांगा जायेगा और गहनता से पूछताश की जाएगी।