- Advertisement -
मंडी। छह माह पहले माहूंनाग मंदिर में हुई चोरी मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उत्तर प्रदेश के रहने वाले चोर की पंजाब से गिरफ्तारी हुई है और उससे चोरी का अधिकतर सामान भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
बता दें कि 12 और 13 अगस्त 2018 की रात को मंडी जिला के गोहर थाना के तहत आने वाले तरौर गांव स्थित माहूंनाग मंदिर में चोरी हो गई थी। चोरी की यह वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। यह चोरी मंदिर के पुजारी नागेंद्र पाल के घर के नौकर ने की थी। आरोपी की पहचान संदीप कुमार (22) पुत्र चंद्रपाल निवासी कानपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई थी। गोहर थाना पुलिस लगातार चोर की तलाश में जुटी रही और इसके ठीकानों के बारे में पता लगाती रही। अंत में पुलिस इसे पंजाब के कीतरपुर से गिरफ्तार करने में कामयाब हुई। पिछले कल इसे गिरफ्तार करके गोहर थाना लाया गया। संदीप कुमार से मंदिर से चुराए गए सोने व चांदी के आभूषण बरामद कर लिए गए हैं जिनकी कीमत लगभग 6-7 लाख बताई जा रही है। एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि चोर को गिरफ्तार करके अधिकतर सामान बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ जारी है और आगामी कार्रवाही की जा रही है।
- Advertisement -