Home » हिमाचल » जिंदान मर्डर केस: तीसरा आरोपी गिरफ्तार, कल करेंगे कोर्ट में पेश
जिंदान मर्डर केस: तीसरा आरोपी गिरफ्तार, कल करेंगे कोर्ट में पेश
Update: Wednesday, September 12, 2018 @ 10:42 AM
पावंटा साहिब। बीएसपी नेता जिंदान मर्डर केस में पुलिस ने तीसरे आरोपी कर्ण सिंह उर्फ काकू को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कर्ण सिंह ने केदार सिंह जिंदान को गाड़ी तले रौंदकर मौत के घाट उतारने से पहले उसके साथ मारपीट में पहले गिरफ्तार किए गए आरोपियों का साथ दिया था। इसके साथ ही पुलिस ने मारपीट में इस्तेमाल किए गए एक डंडे को भी मौके से बरामद कर लिया है।

बताया जा रहा है कि पुलिस के समक्ष तीसरे आरोपी ने भी जिंदान के साथ डंडों से मारपीट किए जाने की बात कबूली है। साथ ही पूछताछ में यह भी सामने आया है कि तीनों आरोपियों ने मिलकर पहले केदार सिंह जिंदान को बीच सड़क रोका और लाठी-डंडों से उसकी बेतहाशा पिटाई की। उसके बाद मुख्य आरोपी जयप्रकाश ने अपनी स्कार्पियो गाड़ी तीन बार बीच सड़क घायल पड़े जिंदान के ऊपर से आर पार की। जिसके बाद पूरी तरह से कुचले जाने से केदार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीसरे आरोपी को लेकर एएसपी सिरमौर पांवटा साहिब पहुंचे हैं। आरोपी को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।
वहीं, मामले में इससे पूर्व में गिरफ्तार किऐ गए 2 आरोपियों जय प्रकाश व गोपाल सिंह को मंगलवार को पुनः कोर्ट में पेश किए जाने पर उनका 17 सितंबर तक पुलिस रिमांड बढ़ाया गया है। सारे मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी सिरमौर वीरेंदर ठाकुर ने बताया कि तनाव के चलते अभी पुलिस बल तैनात रखा गया है। फिलहाल सारी स्थिति सामान्य है।