-
Advertisement
IB Officer की हत्या मामले में तीन और गिरफ्तार, इस वजह से की थी हत्या
IB Officer Murder Follow-Up : चंबा। इंटेलिजेंस ब्यूरो (Intelligence Bureau) के ऑफिसर की हत्या मामले में पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में एक आरोपी पहले से ही पुलिस कस्टडी (Police Custody) में चल रहा था, जिसने पूछताछ में अन्य तीन के नाम बताए हैं। अब तक इस हत्या मामले में चार लोगों की गिरफ्तारियां (Arrest) हो चुकी हैं।
कहासुनी के बाद आरोपी ने खोया आपा
आपको बता दें, आईबी अधिकारी (IB Officer) की हत्या के मामले में पुलिस ने अनिल कुमार पुत्र सुभाष निवासी गांव दिघी डाकघर किहार तहसील सलूणी जिला चम्बा, प्रवीण कुमार पुत्र हंस राज निवासी गांव अल्स डाकघर किहार तहसील सलूणी जिला चम्बा, प्रभात मिन्हास पुत्र गुरदीप मिन्हास निवासी गांव अल्स डाकघर किहार तहसील सलूणी जिला चम्बा (Chamba) को गिरफ्तार किया है। गौर हो, 11 जून की रात आईबी अधिकारी अरुण कुमार निवासी जोगिंद्रनगर जिला मंडी की हत्या (Murder) का मामला सामने आया था जिसके बाद पुलिस ने हत्या के आरोपी को 24 घंटे के अंदर ही धर दबोचा था। पुलिस जांच (Police Investigation) में सामने आया था कि ढाबे पर आईबी अधिकारी और ढाबा संचालक राज कुमार शराब पी रहे थे। ऐसे में दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और ढाबा संचालक ने तैश में आकर अधिकारी पर रॉड से हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई। मामले में आगामी जांच जारी है।
-सुभाष महाजन