- Advertisement -
गुरुग्राम। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी हत्याकांड में फरीदाबाद पुलिस (Faridabad Police) ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक गैंगस्टर कौशल की बीवी रोशनी तो दूसरा उसका नौकर नरेश है। पुलिस फिलहाल दोनों से पूछताछ कर रही है। शनिवार शाम तक मामले को लेकर बड़ा खुलासा हो सकता है। तीनों को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया है। आज इनकी अदालत में पेशी भी होगी। बताया जा रहा है कि विकास चौधरी (vikas chaudhary) की हत्या पैसों के लिए हुई है।
गौर हो कि हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विकास चौधरी को 27 जून की सुबह दिनदहाड़े गोलियां मारी गई थीं जब वह सेक्टर-9 हुडा मार्केट में जिम करने पहुंचे थे। वह अपनी कार से उतर ही रहे थे कि पीछे से आई दूसरी कार में सवार बदमाशों ने उन पर गोलियां बरसा दीं। गंभीर रूप से घायल कांग्रेसी नेता (Congress Leader) को तत्काल निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पूरी वारदात जिम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
एसीपी क्राइम अनिल कुमार ने दावा किया है कि विकास चौधरी पर गोली चलाने वाले सचिन खेड़ी और विकास उर्फ भल्ले को भी उनके साथियों के साथ जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई एसएक्स-4 गाड़ी भी बरामद कर ली है।
- Advertisement -