-
Advertisement
#Hamirpur : लाखों की हेरोइन के साथ युवती सहित तीन लोग Arrest
हमीरपुर। नशे के सामान पर लगाम लगाने के लिए पुलिस जोरों-शोरों से अभियान चलाए हुए है। इसी कड़ी में हमीरपुर पुलिस (Hamirpur Police) ने एक युवती सहित चार लोगों को हेरोइन के साथ पकड़ा है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) कर उनसे पूछताछ की जा रहा है।
जानकारी के अनुसार हमीरपुर पुलिस ने 28 ग्राम हेरोइन (Heroin) के साथ एक युवती व तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से तीन लोग सोलन जिला व एक हमीरपुर का रहने वाला है। सभी चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर इनके खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम (NDPS Act) के अधीन मामला दर्ज किया गया है व आगामी कारवाई नियमानुसार अमल में लाई जा रही है। बरामद की गई हेरोइन की कीमत स्थानीय बाजार में लगभग 2.5 लाख रुपए व अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है।