-
Advertisement
Hamirpur में नशीले कैप्सूल और चरस के साथ दो युवक धरे
हमीरपुर। अनलॉक का पहला चरण शुरू होते ही नशे के कारोबारी भी सक्रिय हो गए हैं। हमीरपुर पुलिस (Hamirpur Police) ने ऐसे ही दो लोगों को नशीले कैप्सूल और चरस (Charas) के साथ पकड़ा है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पहला मामला भोरंज थाना के तहत सामने आया है। यहां पुलिस ने एक युवक के पास से 438 नशीले कैप्सूल बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि बाइक (Bike) पर जा रहे युवक की जब तलाशी ली गई तो उसके पास से यह कैप्सूल मिले।
यह भी पढ़ें: 72 दिन बाद 200 हिमाचलियों को लेकर ऊना पहुंची Janshatabdi Express, सुबह दिल्ली रवाना
एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ने बताया कि आरोपी युवक की पहचान विनोद कुमार गांव डाडू के रूप में हुई है। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी तरह से भोरंज के एक युवक से पुलिस ने 155 ग्राम चरस बरामद की है। इस युवक को पुलिस ने चरस के साथ हमीरपुर क्षेत्र में पकड़ा है। पुलिस ने युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने दोनों ही युवकों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं नशीले कैप्सूलों को लैब में टैस्ट के लिए भेजा जा रहा है।