- Advertisement -
ऊना। एक अध्यापक को बीमा पॉलिसी में अधिक लाभ का लालच देकर 26 लाख 80 हजार रुपए की ठगी (Thug) के दो आरोपियों को दबोचने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस मामले को 15 दिनों में ही सुलझाकर दोनों आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार(Arrest) किया है। पुलिस की मानें तो यह एक बहुत बड़ा शातिर गिरोह है, जिसके अन्य साथियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एएसपी ऊना विनोद धीमान ने बताया कि यह लोग इंटरनेट के माध्यम से लोगों को अपनी बातों के जाल में उलझाकर ठगी का शिकार बनाते थे। पकड़े गए आरोपियों में से एक एमबीए का छात्र (MBA Student) है, जबकि एक ड्राइवर (Driver) है। इस गिरोह का एक अन्य सदस्य पहले ही दिल्ली (Delhi) में डकैती के मामले में बंद है।
अभी तक हुई जांच में खुलासा हुआ है कि यह गिरोह देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) से ही अपना नेटवर्क चला रही थी। इस गिरोह द्वारा बकायदा एक फर्म भी बनाई गई थी, जिसके माध्यम से यह ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे। आरोपियों द्वारा खुलवाए गए बैंक खाते भी फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खुलवाए गए थे। अपने बैंक खातों (Bank Accounts) में ठगी की राशि आने के बाद आरोपी अलग-अलग एटीएम मशीनों से पैसे की निकासी करते थे। एएसपी ऊना विनोद धीमान की माने तो यह गिरोह बहुत ही शातिराना तरीके से छोटे कस्बों और गांव के लोगों को बड़ी बड़ी रकम का लालच देकर अपने जाल में फंसाता था। एएसपी ऊना ने दावा किया कि इस गिरोह में और लोग भी शामिल है जिसे लेकर पुलिस टीम जांच कर रही है।
एएसपी विनोद धीमान ऊना की माने तो पिछले कुछ समय से ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़ते जा रहे है। एएसपी ऊना ने कहा कि ऊना जिला में ऐसे ही ठगी के तीन से चार मामले दर्ज हैं, जिन्हें लेकर पुलिस पूरी शिद्दत से काम कर रही है। एएसपी ने बताया कि इस तरह के ठग गिरोह जाली दस्तावेजों के आधार पर बैंक खाते खुलवाते हैं, वहीं यह लोग एक मोबाइल और सिम भी सिर्फ एक-डेढ़ महीना ही इस्तेमाल करते हैं, जिस कारण इन तक पहुंचना काफी मुश्किल हो जाता है।
- Advertisement -