- Advertisement -
ऊना। कर्फ्यू के बीच पुलिस थाना गगरेट (Police Station Gagret) की टीम ने नंगल जरियाला गांव में शराब की खेप के साथ दो लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया है। जानकारी के अनुसार गगरेट पुलिस सीमा क्षेत्र नंगल जरियाला का नाका चेक करने के लिए गश्त पर निकली थी वहां दो पिकअप ट्राला नंगल जरियाला ठेके पर खड़ी दिखीं। जैसे ही पुलिस की गाड़ी वहां पहुंची तो देखा कि पिकअप ट्राला से लोग शराब की पेटियां ठेके के अंदर रख रहे थे।
पुलिस ने तुरंत दो लोगों को गिरफ्तार किया और मौके से 95 पेटी देसी शराब की जब्त कर ली। थाना प्रभारी हरनाम सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शुभम निवासी मवां सिंधिया और सुरेंद्र निवासी भवनोर तलवाड़ा पंजाब के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है और दोनों गाड़ियों को भी कब्जे में ले लिया है।
- Advertisement -