- Advertisement -
कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू (Kullu) जिला में सरिया चोरी करने के आरोप में पुलिस ने जीजा साले को गिरफ्तार (Arrest) किया है। आरोपियों ने जिया में निर्माणाधीन मकान के पास से सरिया (Saria) चोरी किया था। बता दें कि 29 जनवरी की रात को हाथिथान के राजू जिनके घर का निर्माण कार्य जिया पुल के पास चल रहा था। वहां से दो लोगों ने रात के करीब 3 बजे बाहर पड़े सरिया के बंडल को उठा कर गाड़ी पिकअप में ले जाने की कोशिश की थी। सरिया की आवाज सुनकर जब वह मौके पर पहुंचे तो उन्हें देख आरोपी मौके से फरार हो गए। राजू ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस की। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर गाड़ी को सरिया के साथ बरामद कर लिया और देर रात को ही एक आरोपी यादव पुत्र लाल चंद निवासी सेवबाग कुल्लू उम्र 28 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी रिश्ते में जीजा साला बताए जा रहे हैं और चोरी को संयुक्त रूप से अंजाम देते हैं।
बताया जा रहा है कि दूसरे आरोपी चंद्रमणि पुत्र केशव राम निवासी भूलंग मौहल उम्र 40 वर्ष ने अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए सुबह अपनी पिकअप की चोरी की झूठी शिकायत (False complaint) पुलिस थाना कुल्लू को दी। जिस पर मुकदमा दर्ज कर जांच की गई। जिसमे पता चला कि दोनों जीजा साला मौका ए वारदात पर इसी गाड़ी से पहुंचे और चोरी कर रहे थे। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों आरोपी पहले भी कई चोरियों में संलिप्त रहे हैं और गिरफ्तार किए गए हैं। जो जमानत पर बाहर आकर फिर से चोरी करने की कोशिश कर रहे हैं। कुल्लू के एसपी गौरव सिंह ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
- Advertisement -