- Advertisement -
ऊना। पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान कार से एक किलो 50 ग्राम चरस बरामद की है। चरस तस्करी के आरोप में मंडी जिले की पधर तहसील के थालटूकोट निवासी पवन कुमार और सावित्री देवी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक चिंतपूर्णी थाना प्रभारी अमरीक सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने मुबारिकपुर-भरवाईं रोड स्थित सप्तदेवी मंदिर किन्नू के बाहर नाकेबंदी की हुई थी।
पुलिस ने कार को रोका और सवारों से संदेह के आधार पर पूछताछ शुरू कर दी। संतोषजनक उत्तर न मिलने पर पुलिस ने कार की तलाशी लेने का फैसला किया। तलाशी के दौरान कार के गियर लीवर से पास एक लिफाफे में छिपा कर रखी करीब एक किलो 50 ग्राम चरस बरामद हुई। पकड़ी गई चरस की कीमत करीब चार लाख रुपये बताई जा रही है।
एसपी ऊना ने बताया कि चरस तस्करी के आरोप में पकड़े गए आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। वहीं नशे की सप्लाई के संबंध में गहनता से पूछताछ की जाएगी, ताकि इस गोरखधंधे से जुड़े तमाम लोगों को बेनकाब का सलाखों के पीछे धकेला जा सके। उन्होंने कहा कि नशा कारोबार को पूरी तरह उखाड़ फेंकने के लिए मुस्तैदी से काम किया जा रहा है।
- Advertisement -