- Advertisement -
शिमला। राजधानी शिमला के उपनगर संजौली में शनि दान मांगने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कालू बाबा नामक इस ढोंगी से 18 ग्राम चरस बरामद की है। यह बाबा यहां युवकों को चरस बेचने के चक्कर में था, लेकिन पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने इस बाबे को धर दबोचा। इस दौरान कुछ युवक बाबे के साथ थे, लेकिन वे पुलिस को देखते ही फरार हो गए। ढली पुलिस थाने के तहत संजौली चौकी की टीम बीती रात को उनकी टीम संजौली-नवबहार पर पेट्रोलिंग पर थी। इस दौरान जैसे ही टीम वहां एक स्कूल के समीप पहुंची तो वहां एक बाबा दिखाई दिया और उसके साथ कुछ युवक भी थे, लेकिन पुलिस को देखते ही युवक भाग खड़े हुए और बाबा भाग नहीं सका। उसके पास नशीला पदार्थ था और वह उसने फेंक दिया, लेकिन पुलिस ने उसे देख लिया और फिर उसे अपने कब्जे में लिया और बाबा को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक बाबा द्वारा फेंकी गई चरस 18 ग्राम थी और वह इसे युवकों को बेचने जा रहा था। पुलिस इससे पूछताछ कर रही है कि वह चरस कहां से लाया था और उसके कौन-कौन ग्राहक हैं। यह बाबा सोलन के चंबाघाट स्थित शमशानघाट के पास रहता है और वह राजस्थान का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक कालू बाबा शनि के दान के लिए यहां आया था और इस दौरान यह नशे का सामान बेचने की फिराक में था। पुलिस ने इस बाबा को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडी एंड पीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और पुलिस आगामी छानबीन कर रही है।
उधर, पुलिस ने न्यू शिमला थाने के तहत भी एक युवक को नशे की दवाइयों के साथ पकड़ा है। मिली जानकारी के मुताबिक न्यू शिमला में पुलिस की टीम पेट्रोलिंग पर थी। इस दौरान शक के आधार पर पुलिस ने एक कार को चैकिंग के लिए रोका और उस दौरान कार के चालक के कब्जे से प्रतिबंधित दवा की 12 गोलियां बरामद की गई। पुलिस ने इस संबंध में कार चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडी एंड पीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और पुलिस आगामी कार्रवाई कर छानबीन में जुटी है।
- Advertisement -