Home»क्राइम / हादसा • कुल्लू» मनाली में चरस के साथ चंबा निवासी गिरफ्तार, भुंतर में हेरोइन संग एक धरा
मनाली में चरस के साथ चंबा निवासी गिरफ्तार, भुंतर में हेरोइन संग एक धरा
Update: Friday, December 28, 2018 @ 10:16 PM
- Advertisement -
कुल्लू। पुलिस ने मनाली के 15 मील के पास एक युवक से नाकाबंदी के दौरान 954 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हेड कांस्टेबल अपनी टीम के साथ 15 मील की लिंक सड़क पर गश्त व नाकाबंदी पर चैकिंग कर रहे थे। इस दौरान सोमवन जंगल से एक व्यक्ति पैदल आ रहा था जो पुलिस को देखकर घबरा गया और भागने का प्रयास करने लगा।
शक के चलते पुलिस ने उसे दबोच लिया और उसकी तलाशी ली। तलाशी में व्यक्ति के पास से पुलिस को 954 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान अजय कुमार निवासी चंबा के रूप में हुई है। पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर छानबीन शुरू कर दी है। वहीं, भुंतर के शमशन घाट के पास भुंतर पुलिस ने एक 25 वर्षीय रोहित शर्मा सुंदरनगर निवासी के कब्जे से पौने 2 ग्राम हेरोइन बरामद की है।
पुलिस ने रोहित शर्मा को गिरफ्तार कर छानबीन शुरू कर दी है। एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि दोनों मामले में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस नशा तस्करों से नशे के बारे में पता लगा रही है कि चरस व हेरोईन कहां से खरीदी थी और पकड़े गए दोनों युवकों का बैकराउड के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए सब्सक्राइब करें हिमाचल अभी अभी न्यूज अलर्ट