बिलासपुर: चिट्टे के साथ दो युवक धरे
Update: Wednesday, January 2, 2019 @ 3:04 PM
बिलासपुर। नशे के खिलाफ चलाए अभियन में पुलिस ने दो युवकों को चिट्टे सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार जब पुलिस तरौतड़ा नाले के पास गश्त कर रही थी, इस दौरान दो युवक पुलिस को देखकर घबरा गए और भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने उन्हें शक के आधार पर पकड़ा और तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस को युवकों के पास से 20 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है। आरोपी युवकों की पहचान रोहित कुमार (26) घुमारवीं और आकाश धीमान (24) बरड़ के रूप मे हुई है। पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर गहन जांच कर रही है और यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि आरोपी यह चिट्टा कहां से लाए थे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए सब्सक्राइब करें हिमाचल अभी अभी न्यूज अलर्ट