- Advertisement -
सोलन। रात को रेहड़ी-फड़ी वालों के फल चुराने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 11 पेटी और 28 सौ रुपये आरोपियों से बरामद कर लिए हैं। वहीं, पांच पेटियां आरोपियों ने किसी को बेच दी थीं। पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोलन-शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर सड़क किनारे फल बेचने वाले रेहड़ी-फड़ी वालों की रात को फल की पेटियां चोरी हो गई थीं। रेहड़ी लगाकर सड़क किनारे फल विक्रेता ने सुबह देखा तो उसकी 15 पेटियां सेब और 1 पेटी अमरूद की चोरी पाई गई, जिसकी शिकायत पुलिस चौकी में की गई।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सुबाथू रोड पर खड़ी एक मारुति कार में फल की पेटियां देखी। कार मालिक की तलाश करने के बाद जब कार को खोला गया तो उसमें से चोरी की गई फल की 11 पेटियां बरामद की गईं।
एसएचओ नवीन झालटा ने पुष्टि करते हुए बताया कि चोरी के मामले में नवीन और पंकज दो युवकों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि 5 पेटी सेब इन्होंने किसी को बेच दी थीं, जबकि 11 पेटी और 28 सौ रुपये इनसे बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस इन दोनों को अदालत में पेश कर इन्हें रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। देखने में यह दोनों युवक अच्छे घरों से संबंधित लग रहे हैं। लेकिन, न जाने क्यों उन्होंने इस चोरी की घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
- Advertisement -