- Advertisement -
नूरपुर। स्टेट नारकॉटिक्स क्राइम कंट्रोल यूनिट ने भदरोया में एक घर से छापामारी के दौरान 52 ग्राम चरस, 190 नशीले कैप्सूल और साढ़े तीन ग्राम हेरोइन बरामद की है। पुलिस ने नशे की खेप को कब्जे में लेकर आरोपी रेखा पत्नी सरदारी लाल निवासी भदरोया को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि स्टेट नारकॉटिक्स क्राइम कंट्रोल यूनिट के डीएसपी प्रेम सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कंडवाल पुलिस चौकी के तहत गांव भदरोया में छापामारी कर नशे की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। नारकोटिक सेल के डीएसपी प्रेम सिंह, सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार व कंडवाल पुलिस चौकी इंचार्ज रूप सिंह व कांस्टेबल पूजा ने नशे का गढ़ के लिए मशहूर गांव भदरोया में सरदारी लाल के घर देर सायं छापामारी के दौरान पुलिस टीम ने घर से तलाशी के दौरान 52 ग्राम चरस व 190 नशीले कैप्सूल व साढ़े 3 ग्राम हेरोइन नशे की खेप बरामद की है।
पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। डीएसपी प्रेम सिंह ने बताया कि पिछले काफी अरसे से पुलिस ने आरोपी महिला पर नजर रखे हुई थी, जिस पर देर सायं महिला के घर दबिश दी गई और नशे की भारी खेप के साथ महिला को गिरफ्तार किया गया है। सनद रहे इस महिला का पति सरदारी जो पहले भी कई बार नशे की खेप के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है तथा उस पर कई मुकदमें दर्ज हैं।
- Advertisement -