-
Advertisement
Mandi की सीमाओं पर पुलिस चौकस, बिना पास के नहीं मिल रही एंट्री
मंडी। कोरोना वायरस( Coronavirus) की रोकथाम के लिए जिलों की सीमाओं को सील किया गया है और यहां पर पुलिस ( Police) का कड़ा पहरा बैठाया गया है। मंडी जिला की बात करें तो इस जिले की सीमाएं शिमला, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और कुल्लू जिलों के साथ लगती हैं। ऐसे में जिला पुलिस ने सभी जिलों के साथ लगने वाली सीमाओं पर पुलिस का कड़ा पहरा बैठा दिया है। सीमाओं पर 24 घंटे पुलिस का पहरा है और हर आने-जाने वाले वाहन की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है। जिले से बाहर जो वाहन जा रहा है या जिले में जो वाहन आ रहा है उसकी पूरी जांच पड़ताल करने के बाद ही उसे आगे जाने दिया जा रहा है। पुलिस यह जांच रही है कि कहीं कोई संदिग्ध जिले में प्रवेश न करे या दूसरे जिले में न जाए।
मंडी और कुल्लू जिलों की सीमाओं पर लगे नाके का जायजा लिया गया। यहां औट थाना के तहत झीड़ी गांव के पास नेशनल हाईवे पर पुलिस ने नाकेबंदी की हुई है। औट थाना प्रभारी ललित महंत ने बताया कि यहां 24 घंटे नाकाबंदी की गई है और हर वाहन की जांच पड़ताल की जा रही है। उन्होंने बताया कि अभी तक 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका है और यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के चालान काटे गए हैं। उन्होंने बताया कि औट थाना के तहत दो स्थानों पर नाकेबंदी की गई है। जिस व्यक्ति के पास कर्फ्यू पास है उसे ही आगे जाने दिया जा रहा है जबकि बाकी लोगों के खिलाफ कार्रवाही की जा रही है। अभी तक पुलिस एक संदिग्ध को क्वारंटाइन में भी भेज चुकी है।