- Advertisement -
नई दिल्ली। हैदराबाद में राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट (Rajiv Gandhi International Airport) पर तैनात पुलिस (Police) ने एक ट्रक से 10 मिट्रिक टन (10 metric tons) अमोनियम नाइट्रेट (ammonium nitrate) ज़ब्त करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार (Arrested) किया गया है। पुलिस को अंदेशा है कि अनंतपुर जा रहे इस ट्रक से बरामद अमोनियम नाइट्रेट का विस्फोटकों में इस्तेमाल होना था। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। बताया गया कि हवाई अड्डे की पुलिस ने बुधवार देर रात यहां अमोनियम नाइट्रेट के 200 बैग जब्त किए।
बता दें कि अमोनियम नाइट्रेट मुख्य रूप से खनन, उत्खनन और नागरिक निर्माण में उपयोग किए जाने वाले विस्फोटक मिश्रण में एक घटक के रूप में उपयोग किया जाता है। मिली जानकारी के मुताबिक सामग्री से लदा ट्रक आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के भोंगीर से मदनापल्ली की ओर जा रहा था। पुलिस के मुताबिक, किशन बाग के पास वाहन चेकिंग के दौरान ट्रक को जब्त कर लिया गया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि राजश्री एंटरप्राइजेज से संबंधित विस्फोटक घटक को अवैध रूप से चित्तूर में ग्राहकों को निर्माण कार्य के लिए ले जाया जा रहा था। आरजीआईए पुलिस ने धारा के तहत विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है और जांच कर रही है।
- Advertisement -