-
Advertisement
हिमाचल में आज फिर पकड़ी 2 करोड़ 11 लाख की नगदी, लाखों की शराब भी बरामद
शिमला नाहन। हिमाचल विधान सभा चुनावों (Himachal Vidhan Sabha Election) के दृष्टिगत लागू की गई आदर्श आचार संहिता (Code of conduct) के दौरान रविवार को पुलिस ने प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर दो करोड़ से ज्यादा की नगदी (Cash) पकड़ी है। पुलिस ने आज नाकेबंदी में 2 करोड़ 11 लाख 95 हजार 510 रुपए की नकदी जब्त की। इसके अलावा 2 करोड़ 51 लाख 93 हजार 952 रुपए मूल्य की 2 लाख 33 हजार 100 लीटर अवैध अंग्रेजी एवं देशी शराब (Liquor) तथा बीयर जब्त की गई। इसके अतिरिक्त 2 करोड़ 28 लाख रुपए मूल्य की लाहन भी पुलिस ने पकड़ी है। पुलिस द्वारा 3 लाख 48 हजार 200 रुपए मूल्य की चरस और 95 हजार 500 रुपए की हेरोइन भी जब्त की गई। आयकर विभाग द्वारा की गई नाकेबंदी के दौरान 5 करोड़ 21 लाख 99 हजार रुपए की नकदी और 2 करोड़ 28 लाख 81 हजार 87 रुपए मूल्य के आभूषण भी जब्त किए गए हैं। राज्य कर एवं आबकारी विभाग द्वारा 29 लाख 54 हजार 010 रुपए मूल्य की 8792.915 लीटर अवैध शराब भी जब्त की गई।
यह भी पढ़ें:हिमाचल डमटाल चेक पोस्ट पर पकड़ी दो करोड़ की नगदी, पांवटा में 8.52 लाख कैश जब्त
पांवटा साहिब में दो वाहनों से पकड़ा 15.37 लाख कैश
इसी तरह से रविवार को पांवटा साहिब (Paonta Sahib) में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कुल 15 लाख 37 लाख रुपए कैश बरामद किया है। यूपी व उत्तराखंड नंबरों की गाड़ी से क्रमश 12 लाख 37 हजार व 3 लाख रुपए कैश बरामद हुए है, जिसको पुलिस ने जब्त कर लिया है। एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि गोविंदघाट बैरियर पर आज 30 अक्तूबर रविवार को उत्तराखंड की तरफ से पांवटा साहिब आ रही गाड़ी नंबर यूपी12बीबी.7901 की तलाशी के दौरान 12 लाख 37 हजार रूपए कैश बरामद किया। चुनाव आयोग की गाइडलाइन व आदर्श चुनाव आचार संहिता के तहत कोई भी व्यक्ति 50 हजार से अधिक कैश लेकर नहीं चल सकता। इसके मद्देनजर यूपी नंबर की गाड़ी से बरामद केश को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। संबंधित कैश को लेकर रवि कुमार निवासी मेरठ लेन-देन को लेकर कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
एसपी ने बताया कि दूसरे मामले में आज सुबह एक अन्य उत्तराखंड नंबर यूके 07 डीसी.8579 की गाड़ी से भी 3 लाख कैश भी बरामद किया है। इस राशि को भी जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला में सभी इंटर स्टेट नाकों सहित अन्य क्षेत्रों में पुलिस टीमें तैनात है और चुनाव को प्रभावित करने वाली वस्तुओं पर नजर रखे हुए हैं। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों अवैध शराब के कई बड़े मामलों को भी पुलिस खुलासा कर चुकी है। उन्होंने कहा कि किसी भी असामाजिक तत्व को जिला में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। चुनाव निष्पक्ष व स्वतंत्र तरीके से संपन्न करवाने के लिए पुलिस प्रशासन प्रयासरत है। बता दें कि बीते दिन शनिवार को भी पांवटा साहिब में एक वाहन मालिक से 8ण्52 लाख रुपए का कैश बरामद किया था। इससे पहले गत शुक्रवार को भी एक गाड़ी से 4 लाख रुपए कैश पकड़ा गया था। आज पुनः पुलिस ने दो मामलों में नाकाबंदी के दौरान 15.37 लाख रुपए का कैश पकड़ा है।