Home»क्राइम / हादसा» Dalhousie के लाहड़ में अवैध शराब रखने पर दुकानदार के खिलाफ Case
Dalhousie के लाहड़ में अवैध शराब रखने पर दुकानदार के खिलाफ Case
Update: Friday, April 13, 2018 @ 11:18 AM
- Advertisement -
illegal liquor Dalhousie : चंबा। अवैध शराब के खिलाफ जारी Police का अभियान हर रोज प्रगति पर है। Dalhousie में गश्त पर निकली Police ने एक दुकान से तीन पेटी अवैध शराब (illegal liquor) बरामद की। इस दौरान Police ने आरोपी दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।बताया जा रहा है कि Police ने गश्त के दौरान लाहड़ में जांच के लिए एक दुकान में दबिश दी। जब Police ने विपिन की दुकान को चेक किया तो वहां उन्हें 3 पेटी अवैध शराब मिली। Police ने शराब रखने के लिए जब दुकानदार से सवाल-जवाब किया तो वह उनका माकूल जवाब नहीं दे पाया, जिसके बाद Police ने शराब को जब्त कर लिया। उधऱ, पुलिस अधीक्षक डॉ. मोनिका ने बताया कि लाहड़ में दुकान से Police टीम ने अवैध शराब पकड़ी है। Police मामले की जांच कर रही है।