- Advertisement -
हमीरपुर। नशे के खिलाफ खाकी ने अभियान छेड़ दिया है, जो धीरे-धीरे ही सही लेकिन रफ्तार पकड़ रहा है। ताजा मामले में हमीरपुर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने बुधवार सुबह 6 बजे के करीब भोटा में 2 पिकअप (HP-21-T-9872) में अवैध रूप से ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब की 380 पेटियां जब्त की हैं। जानकारी के अनुसार पुलिस ने गश्त के दौरान जब इस पिकअप को तलाशी के लिए रोका तो इनमे से जांच के दौरान शराब की भारी भरकम खेप बरामद हुई। पुलिस ने दोनों गाड़ियों से 380 पेटियां अवैध शराब की बरामद की हैं, जो कि बिना किसी परमिट के ले जाई जा रही थी। वहीं, पुलिस ने दोनों गाड़ियों में शराब की तस्करी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ NDPC एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एसपी हमीरपुर रमन कुमार मीणा ने मामले की पुष्ट करते हुए बताया कि जब समय करीब 8:30 बजे अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त हेतु मोरसू में मौजूद था तो भोटा की तरफ से दो पिकअप आई जिनकी तलाशी लेने पर गाड़ियों से 380 पेटियां अंग्रेजी शराब बरामद की गईं। पिकअप चालक अश्वनी कुमार पुत्र अमर सिंह गांव बग मरहाना डाकघर मरहाना तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर इस शराब को लेकर कोई भी लाइसेंस/परमिट पेश नहीं कर सका। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
- Advertisement -