- Advertisement -
शिमला। शिमला पुलिस ने आज शराब की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है। ढली पुलिस थाने के तहत जुनगा के समीप पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से अंग्रेजी शराब की 42 पेटियां बरामद की। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें आज गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक में अवैध रूप से शराब लाई जा रही है, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक ट्रक को छानबीन के लिए रोका। इस पर पुलिस ट्रक (एचपी 63-8518) से अंग्रेजी शराब की 42 पेटियां बरामद की।
पुलिस ने ट्रक से यह शराब जुनगा के घलयाना गांव के एक व्यक्ति ओम चंद के कब्जे से बरामद की हैं। इस मामले में पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ट्रक चालक से शराब को लेकर पूछताछ कर रही है। उधर, शिमला जिले के चौपाल थाने के तहत पुलिस ने तहसील ग्राउंड पर नाकेबंदी के दौरान एक व्यक्ति से अंग्रेजी शराब की 12 बोतलें बरामद की हैं। पुलिस ने यह शराब दीपक नामक व्यक्ति से यह बरामद की। पुलिस ने इस संबंध में आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
- Advertisement -