शिकंजा : Bike सवार युवक से 912 नशीले Capsule पकड़े
Update: Thursday, April 19, 2018 @ 11:10 AM
- Advertisement -
Police caught Intoxication Capsule: नाहन। सिरमौर पुलिस की SIU ने हरिपुरखोल के समीप एक युवक से नशीले Capsule की भारी खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है। Police ने आरोपी के खिलाफ ड्रग एंड कास्मेटिक एक्ट के तहत मामला देकर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने ड्रग इंस्पेक्टर पांवटा सुरेश कुमार को केस सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई अमल में लाई। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक काफी समय से नशे के धंधे में जुटा है। पुख्ता जानकारी के बाद SIU की टीम ने हरिपुरखोल के समीप दबिश दी।इस दौरान युवक को जांच के लिए रोका तो Police ने उसके कब्जे से स्पास्मो प्रोक्सीवान प्लस के 912 Capsule बरामद किए। Police ने आरोपी कमल कुमार निवासी रामपुर (धौलाकुआं) को ड्रग इंस्पेक्टर पांवटा साहिब के हवाले कर दिया। मामले की पुष्टि ASP सिरमौर वीरेंद्र ठाकुर ने की है। उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन चल रही है। पुलिस ने मामला ड्रग इंस्पेक्टर को सौंप दिया है। मामले में आगामी कार्रवाई जारी है।