- Advertisement -
बिलासपुर। पुलिस थाना स्वारघाट ( Police Thana Swarghat) के तहत पुलिस ने एक ट्रक से 904 ग्राम चरस ( Charas) पकड़ी है। पुलिस ने इस संबंध में मंडी के रहने वाले दो लोगों को हिरासत ( Custody)में लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है। मंगलवार रात पुलिस थाना स्वारघाट की टीम बनेर के समीप जब गश्त पर थी तो पुलिस ने सड़क किनारे एक ट्रक( Truck) खड़ा देखा। ट्रक में मौजूद व्यक्तियों की गतिविधियां पुलिस को कुछ संदिग्ध लगी।
पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली तो 904 ग्राम चरस बरामद की। इस संबंध में पुलिस ने ट्रक में मौजूद दोनों व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया है। दोनों व्यक्तियों की पहचान हेम चंद पुत्र धर्म सिंह गांव कोठी गेहरी डाकघर गंभर खड्ड तहसील बल्ह जिला मंडी तथा संतोष कुमार पुत्र हेम सिंह निवासी गेहरा तहसील भदेरवार जिला मंडी के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी नयनादेवी संजय शर्मा ने बताया कि दोनों व्यक्तियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई की जा रही है।
- Advertisement -