- Advertisement -
illegal liquor paonta sahib: पांवटा। उपमंडल पांवटा के दोईयांवाला में एक व्यक्ति के घर से पुलिस ने 16 लीटर अवैध शराब (illegal liquor) बरामद करने में सफलता हासिल की है। माजरा Police ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी का अनुसार Police को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अवैध शराब (illegal liquor) बेचने का धंधा करने में जुटा है। पुख्ता सूचना के बाद Police ने आरोपी के घर पर दबिश दी। तलाशी के दौरान Police ने रमेश चन्द निवासी दोईयांवाला की धरातल मंजिल के मकान से प्लास्टिक की 8 बोतलें पकड़ी। सभी बोतलों में 2-2 लीटर शराब बरामद हुई। Police ने आरोपी के खिलाफ माजरा थाने में मामला दर्ज किया है। मामले की पुष्टि एएसपी सिरमौर वीरेंद्र ठाकुर ने की है।
- Advertisement -