- Advertisement -
illegal liquor Dalhousie: चंबा। अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए जिला में लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार रात थाना Dalhousie के अंतर्गत सुदली में Police ने गुप्त सूचना के आधार पर एक दुकान से सात बोतल अवैध शराब (illegal liquor) बरामद की। पुलिस थाना Dalhousie के प्रभारी एसएचओ मुकुल शर्मा की अगुवाई में Police दल ने रात करीब पौने दस बजे सुदली गांव में शक के आधार पर एक दुकान की तलाशी ली। इस दौरान Police दल ने दुकान के अंदर रखी देसी शराब की सात बोतल (5250ml) बरामद कीं। इस सिलसिले में Shopkeeper जीवन कुमार निवासी सुदली तहसील Dalhousie के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 39(1) के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की पुष्टि करते हुए Dalhousie थाना प्रभारी मुकुल शर्मा ने बताया कि Dalhousie Police द्वारा नशे के खिलाफ चलाया गया ये अभियान आगे भी जारी रहेगा और अगर किसी दुकान में अवैध रूप से शराब बेची जाती है तो उसे किसी भी हाल में बक्शा नहीं जाएगा।
एक अन्य मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को 30 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। गश्त के दौरान Police ने रात करीब 12 बजे बस स्टैंड Dalhousie में शक के आधार पर प्रीतम निवासी कल्हेल डाकघर तीसा की तलाशी ली तो उसके पास से Police ने 30 ग्राम चरस बरामद की। आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।
- Advertisement -