- Advertisement -
शिमला। जिला में पुलिस ने तीन स्थानों से अवैध शराब पकड़ने में सफलता पाई है। पुलिस ने ढली, झाकड़ी और चौपाल में यह शराब पकड़ी है और आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मालमे दर्ज किए हैं। शिमला के ढली थाने के साथ ही पुलिस ने एक व्यक्ति की शक के आधार पर तलाशी ली और उसके कब्जे से अंग्रेजी शराब की 12 बोतल बरामद की। पुलिस के अनुसार कल देरशाम वह ढली चौक से ढली सुरंग की तरफ पेट्रोलिंग पर थी। इस दौरान काली माता मंदिर के पास एक व्यक्ति से शक के आधार पर पूछताछ की। इस दौरान उसके कब्जे से अंग्रेजी शराब की 12 बोतल बरामद की गई। पुलिस ने इस संबंध में ठियोग के फगाह गांव के एक व्यक्ति के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू की है।
उधर, रामपुर के सराहन पुलिस थाने के तहत पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान झाकड़ी में रेहड़ी मार्केट में नेपाली मूल के एक व्यक्ति से 5 लीटर शराब बरामद की। पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस टीम ने रेहड़ी मार्केट में संदिग्ध हरकत पाई और फिर पूछताछ की। इस दौरान उक्त व्यक्ति से यह शराब पकड़ी गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू की है। वहीं, जिले के नेरवा में पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक गांव में छापा मारकर देसी शराब की 17 बोतल बरामद की हैं। पुलिस के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी कि चौपाल के बजोह गांव में अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। इस पर पुलिस की टीम ने वहां छापेमारी की और इस दौरान देसी शराब की 17 बोतल बरामद की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
- Advertisement -