OMG ! नशे के जखीरे संग Police के हत्थे चढ़ी महिला
Update: Wednesday, January 17, 2018 @ 2:26 PM
पांवटा के सिंघपुरा चौकी के तहत घर पर चला रखा था अवैध कारोबार
पांवटा साहिब। बुढ़ापे की दहलीज पर बैठी महिला युवा पीढ़ी को नशे के दलदल में धकेल रही थी। जब शातिर पुलिस के हत्थे चढ़ी तो सच्चाई देख हर कोई दंग रह गया। जी हां, पांवटा पुलिस ने सिंघपुरा चौकी के तहत एक महिला को गिरफ्तार किया है, जो लंबे समय से यहां नशे का कारोबार कर रही थी। पुलिस ने महिला के पास से 78 बोतल कोरैक्स, 1350 एल्पाराजॉल टैब और कई एलोपैथिक नशे के इंजेक्शन बरामद किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, तुलसी देवी (50) लंबे समय से अपने घर से ही इस नशे का कारोबार चला रही थी।

बताया जा रहा है कि उक्त महिला यहां लंबे समय से सक्रिय थी, लेकिन पुलिस को इसके गोरखधंधे के बारे में कोई खबर नहीं थी। हालांकि
जैसे ही पुलिस को इस गोरखधंधे के बारे में पता चला और जब सच्चाई सबके सामने आई तो हर कोई दंग और हैरान रह गया। ड्रग्स इंस्पेक्टर सुरेश चौहान ने कहा कि बड़ी मात्रा में अंग्रेजी दवाएं बरामद हुई है, जिनका उपयोग नशे के लिए किया जाता है। तुलसी रानी के पास इन दवाओं को बेचने का कोई लाइसेंस या अन्य पत्र भी बरामद नहीं हुआ है। एसपी सिरमौर रोहित मालपानी ने कहा कि महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।