- Advertisement -
गोहर। मंडी जिला की जंजैहली घाटी में पुलिस ने एक गांव में दबिश देकर घर में छिपाई 1 किलो 18 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस टीम (Police team) को रास्ते में आता देख मकान मालिक पुलिस के पहुंचने से पहले फरार हो गया। मकान मालिक की पहचान गोकल पुत्र स्वारू राम निवासी थनोच बखरोटूधार तहसील थुनाग के रूप में हुई है। पुलिस ने एनडीपीएस (NDPS) के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। एसपी गुरदेव चंद शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।
जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने थनोच गांव में दबिश दी। जहां मकान मालिक पुलिस को देख फरार हो गया लेकिन पुलिस ने घर की तलाशी कर अंदर छिपाई 1 किलो 18 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने चरस (charas) को कब्जे में ले लिया है और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। लंबे अंतराल के बाद जंजैहली घाटी में चरस का कारोबार फिर फलने-फूलने लगा है। आरोपी ने चरस कहां तैयार की और इसे कहां बेचने जा रहा था इसके बारे में पुलिस गहनता से पड़ताल में जुट गई है।
- Advertisement -