कामयाबीः Truck से पकड़ी 90 क्विंटल खैर की लकड़ी, दो Arrest
Update: Wednesday, January 24, 2018 @ 7:25 PM
ऊना। पुलिस ने चिंतपूर्णी में नाकेबंदी के दौरान एक ट्रक से अवैध तरीके से ले जाई जा रही लकड़ी की खेप बरामद की है। पुलिस ने लकड़ी से भरे ट्रक के साथ दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है। ट्रक से करीब 90 क्विंटल खैर की लकड़ी मिली है। जिस पर पुलिस जांच कर रही है। लकड़ी की कीमत 12 लाख के करीब आंकी जा रही है। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने चिंतपूर्णी के समीप जंगल में नाका लगाया हुआ था। उन्होंने वहां से गुजर रहे खैर से भरे एक ट्रक को रोका और लकड़ी कागज मांगे तो वह कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सके।
जांच में पाया गया कि ट्रक चालक पठानकोट नूरपुर से 90 क्विंटल खैर लेकर आ रहा है और इसे टाहलीवाल लेकर जा रहा है। लाखों की कीमत से भरे इस ट्रक को पुलिस ने माल समेत अपने कब्जे में ले लिया है और छानबीन में जुट गई है। पुलिस इस मामले संजीव कुमार कोटपालाहरी, नूरपुर जिला कांगड़ा व करनेल सिंह निवासी बहादवॉर तहसील नूरपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। एसपी ऊना दिवाकर शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।