- Advertisement -
शिमला। नाके के दौरान पुलिस ने चरस की भारी भरकम खेप को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने नाके के दौरान सुन्नी-लुहरी मार्ग पर 3 किलो 527 ग्राम चरस की खेप संग तीन लोगों को भी गिरफ्पतार किया है। पुलिस ने इनके खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। सुन्नी के एसएचओ का अगवाई में पुलिस टीम ने देर रात चाबा के पास लुहरी मार्ग से सुन्नी की तरफ आ रही एक कार (एचपी-01एम-1743) को रोका।
कार में सवार लोगों से पुलिस ने पहले पूछताछ की और फिर कार की तलाशी ली। इस दौरान कार से 3 किलो 527 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने वाहन चालक विनोद कुमार के साथ-साथ उसमें सवार दो और व्यक्तियों धर्मेंद्र और ओम प्रकाश को भी पकड़ा है। पुलिस के मुताबिक ये तीनों लोग करसोग के रहने वाले हैं। सुन्नी पुलिस ने इन तीनों को चरस समेत गिरफ्तार करने के बाद इनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इन तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है कि ये चरस कहां से लाई गई है और इसे कहां ले जाया जा रहा था। पुलिस के मुताबिक इनसे पूछताछ में कई अहम खुलासे हो सकते हैं और उसके आधार पर और लोग भी गिरफ्त में आ सकते हैं।
- Advertisement -