- Advertisement -
हमीरपुर। धोखाधड़ी के एक मामले में फ़रार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने सलौनी के पास लगाए नाके पर रोकने की कोशिश की , तो आरोपी पुलिस कांस्टेबल को टक्कर मार फ़रार हो गया। इस वारदात में कांस्टेबल अजय कुमार बुरी तरह से घायल हो गया।
घटना हमीरपुर जिला के मक्कड़ ( नज़दीक सलौनी) की है। पुलिस को सूचना मिली कि आईपीसी की धारा 420 में दर्ज एक मामले में फ़रार चल रहा एक आरोपी अपने घर आया हुआ है। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए क़रीब तीन जगह पर नाकेबन्दी कर दबिश दी ।
आरोपी को इसकी भनक लग गई और वह मौक़े से कार में फ़रार हो गया। पुलिस ने एक नाका मक्कड के पास लगाया था । जैसे ही कार नंबर (सीएच 04-3262) आई तो पुलिस ने इसे रोकने का प्रयास किया। इस पर कार चालक निखिल कुमार ने नाके पर तैनात पुलिस कांस्टेबल अजय कुमार को टक्कर मार दी । इस वारदात में अजय कुमार बुरी तरह घायल हो गया।इसी बीच पुलिस ने कार चालक निखिल के साथ बैठे अरविंद कुमार पुत्र राकेश, तहसील बड़सर को गिरफ़्तार कर लिया है। फरार कार चालक निखिल को दबोचने के लिए सभी पुलिस थानों को अलर्ट कर दिया है।
- Advertisement -