- Advertisement -
कुल्लू। जिला मुख्यालय से 3 किलोमीटर दूर पुलिस लाइन बाशिंग में पुलिस कांस्टेबल ( Police Constable) के 68 पदों के लिए आज से भर्ती प्रक्रिया (Recruitment process) शुरू हो गई है। मंगलवार को भर्ती प्रक्रिया के पहले दिन 1256 महिला उम्मीदवारों को कॉल लेटर भेजे गए थे, जिसमें से 964 महिला उम्मीदवारों ने फिजिकल टेस्ट परीक्षा में भाग लिया और 544 महिला उम्मीदवारों ने ग्राऊंड टेस्ट पास किया जबकि 420 महिला उम्मीदवार ग्राउंड टेस्ट (Ground test) से बाहर हो गईं हैं। इसके अलावा 292 महिला उम्मीदवारों ने भर्ती प्रक्रिया में भाग नहीं लिया। आईजी सेंटर रेंज एन बेणुगोपाल की मौजूदगी में चल रही यह भर्ती प्रक्रिया पहली अगस्त तक चलेगी, जिसमें 46 पुरूष कांस्टेबल, 14 महिला कांस्टेबल व 8 चालक कांस्टेबल की भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया के लिए करीब 4 हजार उम्मीदवारों को कॉल लेटर भेजे गए हैं।
एएसपी कुल्लू राज कुमार चंदेल ने बताया कि कुल्लू जिला में 68 पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आज से भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस विभाग ने अलग अलग बूथ लगाकर उम्मीदवारों की ऊंचाई, छाती की नाप नपाई दस्तावेज चैकिंग व ग्राउंड टेस्ट में 8 सौ मीटर दौड़, लांग व हाई जंप का फिजिकल टेस्ट लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 31 जुलाई को 1500 के करीब पुरुष उम्मीदवारों को टेस्ट के लिए बुलाया गया है, जबकि पहली अगस्त को साढे़ बारह सौ पुरुष उम्मीदवारों को बुलाया है।
- Advertisement -