- Advertisement -
बिलासपुर। नशा माफिया पर कार्रवाई करने वाली पुलिस ही जब नशे का व्यापार करने लगे तो प्रदेश के हालात क्या होंगे इस बात का आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के बिलासपुर (Bilaspur) जिला में सामने आया है। यहां एक पुलिस कांस्टेबल ने एक नाबालिग को चिट्टा (Chitta) बेच दिया। वहीं पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस कांस्टेबल (Police Constable) को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया (Suspended) है और उसे पुलिस लाइन भेज दिया है। वहीं मामले में विभागीय जांच (Departmental inquiry) भी बैठा दी है। मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर में चल रहे जिला स्तरीय नलवाड़ी मेला मैदान (Nalwadi Fair Ground) में पुलिस ने एक नाबालिग को 0.13 ग्राम चिट्टे के साथ दबोचा।
पूछताछ में उसने बताया कि उसने यह चिट्टा एक कार में बैठे पुलिस वाले से ही खरीदा है। बच्चे की निशानदेही पर जब पुलिस ने जांच की तो वह कार एक पुलिस कांस्टेबल की निकली। कार की तलाशी लेने पर उसमें से एक इलेक्ट्रॉनिक वजन स्केल (Electronic weighing scale) और एक फॉइल कागज रोल भी बरामद हुआ। मामले में पुलिस कांस्टेबल को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया और उस पर विभागीय जांच भी बैठा दी गई है।
- Advertisement -