Home » क्राइम / हादसा » शांगना हादसा : लापता सैलानी की तलाश जारी, नदी किनारे Police ने डाला डेरा
शांगना हादसा : लापता सैलानी की तलाश जारी, नदी किनारे Police ने डाला डेरा
Update: Tuesday, November 21, 2017 @ 9:11 PM
कुल्लू। शांगना पुल हादसे में लापता सैलानियों की अभी भी तलाश जारी है। पुलिस और बचाव दल नदी किनारे सर्च अभियान चलाए हुए हैं। गौर रहे कि मणिकर्ण के शांगना पुल के पास एक टूरिस्ट वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर पार्वती नदी में गिर गया था, जिसमें एक पर्यटक की मौत हो गई है, जबकि एक लापता बताया जा रहा है। हादसे में तीन घायल भी हुए थे। बताया जा रहा है कि ये सभी पर्यटक जालंधर के रहने वाले हैं और मणिकर्ण घाटी में घूमने आए थे कि उनका वाहन शांघना पुल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सूचना मिलते ही मणिकर्ण पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू कर दिया।

तीन घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से जरी अस्पताल पहुंचाया गया था। एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य में जुटी है।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार वाहन में 5 लोग सवार थे, जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई है और एक अभी भी लापता है। उन्होंने बताया कि हादसे में सर्वजोत सिंह नारंग निवासी जालंधर की मौत हो चुकी है, जबकि गुरप्रीत पार्वती नदी में लापता है। उन्होंने बताया कि घायल 17 वर्षीय सत्यम, 20 वर्षीय आहुजा और 18 वर्षीय जसवीर सिंह का जरी अस्पताल में उपचार करने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है।