- Advertisement -
मंडी । कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण देशभर में लॉक डाउन किया गया है। लेकिन लॉक डाउन (Lockdown) के पांचवे दिन सोमवार को छोटी काशी मंडी के लोगों का सब्र का बांध टूटता दिखा। सोमवार को लोगों ने बाजार में जमकर खरीददारी की। इस दौरान लोगों में सामान को लेकर मारामारी पड़ी रही। पुलिस लोगों को समझाते-समझाते थक गई। लोग खुद तो गाड़ियों में आए ही साथ ही अपने परिवार को भी साथ लेकर आए। मजबूरन पुलिस को नो पार्किंग के चालान काटकर कार्रवाही करनी पड़ी।
मंडी में केवल बैंकों के बाहर ही लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दिखे, यहां लोग लाईनों में खड़े थे और एक-एक करके ही बैंक के अंदर जा रहे थे। उधर, एडीसी मंडी आशुतोष गर्ग ने कहा कि लोग अपने आप सोशल डिस्टेंसिंग और कर्फ्यू का पालन करें तो बेहतर रहेगा नहीं तो प्रशासन को मजबूरन सख्त कार्रवाही करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। इन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग सिर्फ जरूरत का सामान लेने बाजारों में आएं और इसके लिए भी परिवार के सिर्फ एक ही सदस्य को बाजार भेजें।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
- Advertisement -