-
Advertisement

बिना हेलमेट Bike पर बीवी-बच्चों संग जा रहा था शख्स, पुलिस ने काटा Challan तो बीच सड़क उतारे कपड़े
जयपुर। कानून सख्त होने के बावजूद लोग अभी भी इसका पालन नहीं कर रहे हैं। पुलिस रोक रही है या चालान (Challan) कर रही है तो लोग अजीब हरकतें करने लगते हैं। ऐसा ही कुछ मामला सामने आया राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में। यहां बिना हेलमेट (Helmet) के बाइक से जा रहे एक शख्स का चालान करने पर पुलिस को अजीबोगरीब स्थिति का सामना करना पड़ा। उस शख्स ने पुलिस, बीवी-बच्चों और भीड़ के सामने ही एक-एक कर अपने सारे कपड़े उतार दिया।
यह भी पढ़ें: Una: चप्पल पहनकर कार चलाना पड़ा महंगा, पुलिस ने काटा चालान
भीलवाड़ा में पुलिसकर्मियों ने बिना हेलमेट के एक बाइक सवार (Bike rider) का चालान काटा तो उसने अपनी गलती मानने की जगह अपने सारे कपड़े एक-एक कर खोल दिए और मौके पर हंगामा खड़ा कर दिया। वह बड़बड़ाता जा रहा था कि इतनी ईमानदारी से रह रहे हैं लेकिन फिर भी तकलीफ दी जा रही है। इतना चालान हम कहां से भरेंगे, मैंने तो कपड़े उतार दिए हैं फिर चाहे भले ही मुझे मार लो। दरअसल, मेवाराम कुमावत अपनी पत्नी और बच्चे के साथ बाइक पर जा रहा था कि अजमेर चौराहे पर पुलिसकर्मी ने हेलमेट नहीं होने की वजह से रोक लिया। पुलिसकर्मियों ने आव देखा न देखा ताव, उसका चालान काट दिया। इस चालान से मेवाराम इतने विचलित हो गए कि वहीं खड़े-खड़े सारे कपड़े उतार दिए और सिर्फ अंडरवियर में सड़क पर खड़े हो गए। गौरतलब है कि राजस्थान सरकार ने हाल ही में चालान की दरों में भारी इजाफा किया है जिसको लेकर आमजन में भारी रोष है। लोग कई बार ऐसे भी प्रदर्शन कर रहे हैं।