- Advertisement -
शिमला। हिमाचल प्रदेश पुलिस के 13 सब इंस्पेक्टरों को नए साल में पदोन्नति का तोहफा मिला है। पुलिस विभाग ने इन सब इंस्पेक्टरों को पदोन्नत कर इंस्पेक्टर बनाया गया है। इन पदोन्नत इंस्पेक्टरों को सरकार ने नए स्थानों पर भी तैनीती दे दी है। इस संबंध में डीजीपी ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। पुलिस विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक पदोन्नत किए गए इंस्पेक्टर बने हरनाम सिंह को चंबा से लाहौल-स्पीति भेजा गया है। द्वितीय आईआरबी बटालियन से अमरीक सिंह को पदोन्नति के बाद चौथी आईआरबी बटालियन में भेजा गया है। इंस्पेक्टन बने रमेश दत्त को बद्दी से स्टेट विजीलेंस व एंटी करप्शन में तैनाती दी गई है।
वहीं शिमला की टिक्कर आईटीआई में डेपुटेशन पर हमीरपुर पुलिस के बलजीत सिंह को प्रफॉर्मा प्रमोशन दी गई है। मंडी में सब इंस्पेक्टर के पद पर रहे राम लाल को प्रमोशन के बाद भी यहीं तैनाती दी गई है। जबकि शिमला जिले से जय नंद को हमीरपुर जिले में ट्रांसफर किया गया है। उधर, पांचवी आईआरबी बटालियन में तैनात कुलदीप कुमार को स्टेट सीआईडी भेजा गया है। थर्ड आईआरबी बटालियन से रूप लाल और भूपिंद्र पाल को क्रमश: हमीरपुर और स्टेट विजीलेंस में ट्रांसफर किया गया है।
टीटीआर में तैनात सब इंस्पेक्टर बिहारी लाल को पदोन्नति के बाद स्टेट सीआईडी में तैनाती दी गई है। सब इंस्पेक्टर के पदोन्नत हुए तेज राम को स्टेट विजीलेंस व एंटी करपशन में ही रखा गया है। जबकि कुल्लू से रिनचिन ग्यालचेन को पदोन्नत कर स्टेट विजीलेंस में तैनाती दी गई है। वहीं सब इंस्पेक्टर प्रकाश चंद पदोन्नति के बाद भी ऊना में ही सेवाएं देंगे।
- Advertisement -