- Advertisement -
पांवटा साहिब। उपमंडल के तहत हरिपुरखोल के जंगल में माजरा पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई अमल में लाई। माजरा पुलिस (Majra Police) ने जंगल में दबिश देकर दो चलती भट्ठियों सहित 10 हजार लीटर लाहण नष्ट कर दी। हालांकि, अवैध शराब माफिया पुलिस की भनक लगते ही मौके से फरार हो गए। जानकारी के अनुसार माजरा पुलिस थाना के एसएचओ सेवा सिंह ने अपनी टीम के साथ हरिपुरखोल जंगल (Forest of Haripurkhol) के खाले में छापेमारी की।
पुलिस को सूचना मिली थी कि जंगल में अवैध रूप से शराब की भट्ठियां चल रही है। इसके बाद पुलिस की टीम (Police team) ने जंगल में रेड की। जंगल के दो अलग-अलग खाले में दो भट्ठियां पाई गर्इं, जिसे पुलिस ने नष्ट कर दिया। पुलिस ने खाले में रखे ड्रमों व एक गड्डे में दस हजार लीटर लाहण भी बरामद कर उसे भी मौके पर नष्ट कर दिया। उधर, डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि अवैध नशे के कारोबारियों के खिलाफ सभी थाना प्रभारी व चौकी प्रभारियों को सख्त निर्देश दे दिए हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस की नशे के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
- Advertisement -