-
Advertisement
Kangra जिला में कच्ची शराब बनाने वालों पर चला चाबुक, पांवटा में अफीम बरामद
फतेहपुर/नाहन। जिला कांगड़ा (Kangra) के रैहन, जवाली और फतेहपुर में में कच्ची शराब बनाने वालों पर पुलिस का चाबुक चला है। वहीं, सिरमौर (Sirmaur) जिला के पांवटा साहिब (Paonta sahib) में अफीम बरामद की है। बता दें कि पुलिस थाना नूरपुर के तहत पड़ती पुलिस चौकी रैहन की टीम ने दाहब गांव के समीप हजारों लीटर तैयार की जा रही कच्ची शराब नष्ट की। पुलिस थाना फतेहपुर की टीम ने भी क्षेत्र के तहत पड़ते भेरता, बनाल व सुनेट में एक समुदाय के शिविरों पर दस्तक देते हुए शराब तैयार करने के लिए रखे बर्तन कब्जे में लिए हैं। पुलिस थाना ज्वाली की टीम ने भी क्षेत्र के तहत पड़ते पट्टा कस्बा में एक समुदाय के घर दबिश देते हुए सैकड़ों लीटर तैयार की जा रही कच्ची शराब नष्ट की है। एसपी विमुक्त रंजन का कहना है। पुलिस का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में तैयार हो रही कच्ची शराब के कारोबार को पूरी तरह से बंद करवाना है। पुलिस का यह विशेष अभियान आगे भी जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें: कोरोना अपडेटः आज जांचे 386 सैंपल में 380 नेगेटिव, कहां कितने-जानिए
लॉकडाउन और कर्फ्यू के बीच पांवटा पुलिस ने एक नशा तस्कर को 84 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस को जानकारी मिली थी कि आरोपी अपने घर के बाहर खड़ा होकर अफीम बेच रहा है। पुख्ता सूचना के बाद पुलिस (Police) ने आरोपी के घर दबिश दी। तलाशी के दौरान पुलिस को नशा तस्कर मनोज कुमार उर्फ मौजी सिकंदर से 84 ग्राम अफीम बरामद हुई। लिहाजा, पुलिस ने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ पांवटा साहिब पुलिस थाना में एनडीपीएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी है।