- Advertisement -
ऊना। अंब थाना के तहत मैड़ी में एक स्कूली छात्रा के अपहरण का प्रयास करने का मामला झूठा (Fake) निकला। पुलिस जांच में सामने आया कि यह सब एक मनघड़ंत कहानी थी जिससे आम जनता के साथ-साथ पुलिस भी परेशान हुई है। बताया जा रहा है कि छात्रा ने भी इस गलती को स्वीकार कर लिया है। गौर हो कि अंब के मैड़ी क्षेत्र में एक स्कूली छात्रा के अपहरण (Kidnapping) के प्रयास का मामला सामने आया था। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया था।
युवती ने बताया कि कुछ नकाबपोश युवक आए और उसके ऊपर नशीली स्प्रे करने लगे और साथ ही उसके अपहरण का प्रयास किया। यह खबर इलाके में आग की तरह फैल गई। जब पुलिस आई और गहनता से जांच की तो यह कहानी मनघड़ंत निकली। एसपी दिवाकर शर्मा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। गौर हो कि इससे पहले भी गगरेट (Gagret) में दो स्कूली बच्चों ने खुद के अपहरण की मनघडंत कहानी रची थी, जिसका भी बाद में पर्दाफाश हुआ था।
- Advertisement -