-
Advertisement
सोलन म*र्डर केस में बड़ा खुलासा, महिला ने ही घर पर बुलाया था आरोपी
Murder Accused Arrested in Solan : सोलन शहर के वार्ड नं 13 क्लीन में हुए महिला के मर्डर (Murder) मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही हत्या (Murder) की गुत्थी को सुलझा लिया है। महिला ने ही कॉल कर आरोपी को घर पर बुलाया था। जहां दोनों में किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई और आरोपी ने महिला की हत्या कर दी। आपको बता दें, घटना के वक्त घर पर कोई भी मौजूद नहीं था।
परिवार का जानकार था आरोपी
सोलन की महिला के मर्डर मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी जिला गुमला झारखंड निवासी है जिसका नाम जीतू है। शनिवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है और आगामी जांच जारी है। शनिवार को पत्रकार वार्ता के दौरान एएसपी सोलन राजकुमार चंदेल ने बताया कि महिला जब कल दिन में 1 से 1:30 बजे के बीच में घर में अकेली थी तो उसने आरोपी जीतू को कॉल करके घर पर बुलाया क्योंकि यह पहले से ही एक दूसरे के जानकार है और महिला का पति भी आरोपी जीतू को जानता है और यह आरोपी महिला के कमरे से ढाई सौ मीटर दूरी पर रहता है। जहां दोनों में किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई और उसने महिला को मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी सोलन की सड़कों में बेफिक्र घूम रहा था।
संदिग्ध अवस्था में मिली थी लाश
गौर हो, शुक्रवार को यह हत्या का मामला तब सामने आया था, जब महिला के बच्चे स्कूल से करीब 3:30 बजे घर पहुंचे। घर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि उनकी मां संदिग्ध की अवस्था में खून से लथपथ गिरी पड़ी थी। जिसकी सूचना उन्होंने मकान मालिकों और अन्य लोगों को दी, जिसके बाद पुलिस (Police) को सूचना दी गई थी। महिला सुमन, झारखंड (Jharkhand) की रहने वाली थी। वहीं हत्या का आरोपी भी झारखंड का ही रहने वाला था। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई में जुटी है।
– नरेंद्र