-
Advertisement
घर में अवैध तरीके से बनाते थे शराब, Police ने दबिश देकर Sprit के साथ दो दबोचे
भदरोआ। पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा के तहत गगवाल में पुलिस ने नकली शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले रासायनिक तरल स्प्रिट (Sprit) के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान राजन व राकेश निवासी गगवाल के रूप में हुई है। पुलिस थाना इंदौरा के प्रभारी सुरिंद्र सिंह धीमान ने बताया कि बीती रात चौकी ठाकुरद्वारा के प्रभारी रूप सिंह टीम के साथ गगवाल में गश्त कर रहे थे। इस दौरान टीम को सूचना मिली कि गांव में दो लोग घर में अवैध तरीके से शराब (illegal liquor) बनाते हैं।
यह भी पढ़ें: Sangrah में घास काटते खाई में गिरने से उपप्रधान की Death, ब्यास किनारे मिला अधेड़ का शव
पुलिस कर्मियों ने पंचायत उपप्रधान व पूर्व उपप्रधान को साथ लेकर आरोपियों के घर में दबिश दी। इस दौरान 14 कैन में शराब बरामद की। गिरफ्तारी के बाद दोनों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने दूसरी जगह भी शराब बनाने का सामान रखा है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने गगवाल रेलवे फाटक के पास जमीन में दबाए स्प्रिट के 48 कैन बरामद किए। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखने के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी Youtube Channel