60 बोतल शराब बरामदगी मामले में आरोपी का नहीं लगा सुराग
Update: Sunday, December 30, 2018 @ 7:05 PM
- Advertisement -
चुवाड़ी। गगाहर गांव के पास पकड़ी गई अवैध शराब मामले में पुलिस आरोपी का कोई सुराग नहीं लगा पाई है। लिहाज़ा पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर खेप को जब्त कर लिया है। बताते चलें कि गत रविवार को गगाहर गांव के आगे सड़क पर पुलिया में छुपाई ऊना नम्बर 1 की 5 पेटियां बरामद की थीं।
देर शाम करीब 7 बजे की इस पुलिस कार्रवाई में पुलिस ने 60 बोतल देशी शराब तो बरामद कर ली, मगर आरोपी हत्थे न चढ़ सका। लिहाज़ा पुलिस ने शराब तस्कर की अब शिनाख्त न हो पाने के चलते आबकारी कानून के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर 5 पेटी ऊना नंबर 1 जब्त कर ली है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए सब्सक्राइब करें हिमाचल अभी अभी न्यूज अलर्ट