- Advertisement -
नई दिल्ली। Supreme Court की सुरक्षा में तैनात Head Constable ने सोमवार सुबह आत्महत्या कर ली। सोमवार सुबह Supreme Court में अचानक गोली चलने की आवाज से हर ओर हड़कंप मच गया। गोली चलने की आवाज Gate – G के पास से आई। पुलिस कर्मी जब उस ओर दौड़े तो देखा कि पुलिस पिकेट में तैनात सिपाही शोर मचा रहा था और Head Constable चांदपाल सीने में गोली लगने के कारण खून से लथपथ जमीन पर गिरा हुआ था। Head Constable चांदपाल को फौरन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस इसे खुदकुशी का मामला मानकर जांच कर रही है। बता दें कि मृतक Head Constable 2014 से Supreme Court की सुरक्षा में तैनात था।
- Advertisement -