- Advertisement -
ऊना। जिला पुलिस ने अवैध खनन( Illegal Mining)पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। ऊना के नवनियुक्त एसएचओ गौरव भारद्वाज( SHO Gaurav Bhardwaj) की अगुवाई में पुलिस( Police) ने उपमंडल के जनकौर में अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान पुलिस ने स्वां नदी से करीब 3 टिप्पर ( Tipper) और एक जेसीबी मशीन को इंपाउंड किया है।
ये भी पढ़ेः Himachal में खाना खाते पत्नी पर चलाई गोली, Hospital में जाकर तोड़ा दम
बताते चलें कि ऊना में अवैध खनन को लेकर लगातार शिकायतें मिलती रही हैं, जबकि इसी मुद्दे पर जिला की राजनीति भी लगातार गर्म रही है। वहीं अब अवैध खनन माफिया पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। गौरव भारद्वाज ने कहा किसी भी कीमत पर अवैध खनन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाएगी। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।जनकौर में की गई कार्रवाई के दौरान एक जेसीबी और तीन टिप्पर जब्त किए गए हैं।
- Advertisement -